बलिया: भाजपा को 2, सपा गठबंधन को 4 , बसपा को मात्र एक सिट पर करना पडा़ संतोष

भाजपा सरकार के जहां मंत्रीयो को हार का सामना करते हुए सिर्फ दो सिटों पर ही इसबार सफलता मिल सकी

बलिया : जिले के 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा का जादू व विकास के दावे जमीनी स्तर पर काम नहीं आ सके। भाजपा सरकार के जहां मंत्रीयो को हार का सामना करते हुए सिर्फ दो सिटों पर ही इसबार सफलता मिल सकी । वहीं सपा गठबंधन की बात करे तो , सपा को 4 और बसपा को 1 सीट पर कामयाबी मिली। जीतने वालों में भाजपा के नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह 92920 वोटो प्राप्त कर के अपनी शानदार जीत हासिल किया। तो वहीं सपा के पूर्व मंत्रीनारद राय 69920 वोट पर सिमट कर रह गये। जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भाजपा की दूसरी बड़ी जीत बांसीसडी़ह विधानसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को हराकर भाजपा फायर ब्रांड नेत्री केतकी सिंह नें बेमिसाल जीत हासिल किया, जिन्हें 78220 वोट प्राप्राप्त हुए जब कि सपा के रामगोविंद चौधरी को मात्र 65487 वोट ही इस बार मिल सका। और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अगर बात सपा की करें तो सपा ने जिन चार सीटों पर जीत हासिल किया, उसमें सूबे के निवर्तमान मंत्री उपेंद्र तिवारी जिनको मात्र 64798 ही वोट ही प्राप्त हो सका जिन्हें सपा के संग्राम सिंह यादव ने 81018 पाकर बिते 29 सालों के बाद जीत हासिल कर अपने क्षेत्र से अपने और सपा झांण्डा बुलंद किया।

वहीं सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र कि बात करे तो भाजपा के संजय यादव को मात्र 62674 मिल सका, जिन्हें सपा के जियाउद्दीन रिजवी ने 74 857 वोट को पाकर सिकंदर पूर कि जनता का प्यार और विश्वास हासिल करनें मे कामयाबी हासिल करते हुए जीत दर्ज करा दी । उनके भाजपा प्रतिद्वंदी संजय यादव को इसबार 62674 मात्र ही मिल सका । वहीं बैरिया विधानसभा से सपा के ही जयप्रकाश अंचल ने योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को भारी मतो के अन्तर जीत हासिल करनें मे सफल रहे। भाजपा के श्री शुक्ला को 57788 ही मत मिले , तो वहीसपा के जयप्रकाश चंचल नें सभी दावों को झुठलाते हुए अपनी पुरानी सीट को हासिल करते हुए 70749 वोट पाकर क्षेत्र की जनता का विश्वास जीता

चौकाने वाला रिजल्ट बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से उम्मीद से ज्यादा वोट पाकर सपा गठबंधन के प्रत्याशी हंसू राम 62915 वोट पाकर चौका देनें वाली जीत हासिल की तो वहीं भाजपा के छट्टू राम जिन्हें 57707 सिर्फ मतों प्राप्त कर हार का सामना करना पडा़।
बात बसपा की करे तो बलिया से मात्र एक ही सीट बसपा के खाते में आ सकी ,बल्कि यूं कहे कि पूरे उत्तर प्रदेश में रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से उमाशंकर सिंह ने जीत हासिल कर सिर्फ बसपा की ही नहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती की भी लाज रख ली।लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि बलिया जिला शुरू से समाजवादियों का गढ़ रहा है सपा के 4 प्रत्याशियों को जीता कर अखिलेश को बता दिया के बलिया में कुछ दम बा।

Byte- दयाशंकर सिंह

Byte-केतकी सिंह

Byte- संग्राम सिंह यादव

Byte- जयप्रकाश अंचल

Byte- उमाशंकर सिंह

Related Articles

Back to top button