VIDEO: जब अचानक पेड़ से गिरने से मरे हुए दर्जनों कौवें…

बलिया। बर्ड फ्लू का खतरा जहां पूरे देश में बना हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के सातवांर थाना क्षेत्र में भी अचानक कौवों के मरने से इलाके में सनसनी फैल गई।

बलिया। बर्ड फ्लू का खतरा जहां पूरे देश में बना हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के सातवांर थाना क्षेत्र में भी अचानक कौवों (Crow) के मरने से इलाके में सनसनी फैल गई। यहां रजौली बिनाहा मार्ग पर सांय काल बिनहां मोड़ के पास अचानक दर्जनों कौवों के मरने के बाद बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से लोगों में डर के माहौल व्याप्त हो गया। इस बीच किसी ने कौवों कि अचानक मरने की सूचना यूपी 112 पर पुलिस को दे दी।

सूचना मिलते ही हरकत में आया जिला प्रशासन

सुचना मिलते ही यूपी 112 और स्थानीय पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कौवों (Crow) की लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी और इसकी सूचना वन विभाग समेत जनपद के आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में जिला प्रशासन ने मौके पर एक जांच टीम भेजी। जांच टीम ने मृत्यु कौओ का मेडिकल सैंपल लिया।

यह भी पढ़ें- आज जौनपुर दौरे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, स्वागत करने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे हजारों सपाई, VIDEO

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सैंपल को भोपाल लैब भेजा गया है। वहीं बलिया के सुरहा ताल में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही जनपद के पोल्ट्री फार्म को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिये गए हैं।

अचनाक मरे हुए कौवे गिरने लगे…

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को बिनहां मोड़ के पास रोड के किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी रोड के किनारे लगे पेड़ से कौवे मरकर अचानक गिरने लगे। मरे हुए कौवों (Crow) को अचानक गिरते देख बच्चे भागकर गांव मे गये और गांव के लोगों से यह बात बतायी।

ये भी पढ़ें : सपा ने प्रदेश के सभी जिलों में मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, अर्पित की पुष्पांजलि

बच्चों की बात पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, उसके बावजूद बच्चों की जिद्द पर कुछ लोग उनके बताई हुई जगह पर पहुंचे, वहां लोगों ने देखा कि मरे दर्जनो कौवें (Crow) खेत में रोड के किनारे व पेड़ पर मरे पड़े हैं।

Related Articles

Back to top button