बलिया : बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए अनिल राय, हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर अनिल राय का समाजवादी पार्टी के लोगो ने पार्टी के जिला कार्यालय पर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर अनिल राय का समाजवादी पार्टी के लोगो ने पार्टी के जिला कार्यालय पर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर भारी संख्या में उनके समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता जमे हुए थे स्वागत से अभिभूत अनिल राय ने कहा कि पूरा प्रदेश आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तरफ देख रहा है और उनके द्वार कराए गए विकास कार्यो को याद कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…

वर्तमान परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी और इसके नेता मा. अखिलेश यादव प्रदेश को विकास की दिशा में ले कर जा सकते है।वर्तमान में प्रदेश में विकास ठप पड़ा हुआ है।और समाज का हर वर्ग वर्तमान सरकार केनीतियों से त्रस्त है इसे समाजवादी पार्टी ही ठीक कर सकती है क्योकि समाजवादी सोच से ही विकसित उत्तर प्रदेश बन सकता हैअखिलेश यादव जी युवा है उनमें भविष्य की सम्भावनाये है युवा वर्ग आशा भारी निगाहों से उनके तरफ देख रहा है और मैं भी एक युवा हू। बलिया का विकास मेरा सपना है यही कारण है कि मैंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।आज आप लोगो ने जो स्नेह और प्यार दिखाया उसके लिए मैं आजीवन आप सबका ऋणी रहूंगा।आज के बाद मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य होगा और वह लक्ष्य है 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने इसके लिए मैं रात दिन एक करूँगा और आप सभी से भी उसमें कामयाबी के लिए आशीर्वादऔर सहयोग की अपेक्षा रखूंगा।सपा कार्यालय पर उपस्तित सपा नेताओं ने कहा कि अनिल राय के पार्टी से जुड़ने से जनपद में पार्टी की ताकत बढ़ेगी खास कर युवा वर्ग में जिससे 2022 के मिशन में पार्टी की ताकत बढ़ेगी और सफलता भी मिलेगा।इसके पूर्व श्री राय के जनपद की सीमा (कोटवा नरायन पुर)में प्रवेश करते ही सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया सैकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहनों एव सैकड़ो चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ वहा से उनका काफिला बलिया के तरफ बढ़ा पूरे रास्ते मे लोग गर्मजोशी से उनका स्वागत किये स्वागत में उमड़ी भीड़ देख यह महशूस हो रहा था मानो समाजवादी पिछले विधानसभा चुनाव का हिसाब आगामी विधानसभा चुनाव में चुकता करने के दिशा में बढ़ गए है। इस अवसर पर सर्वश्री सनातन पाण्डेय,जय प्रकाश अंचल,राजमंगल यादव,यशपाल सिंह,संजय उपाध्याय,लक्षमण गुप्ता,चंद्रशेखर सिंह,राजेन्द्र राजभर,साथी रामजी गुप्ता,संजय यादव,जय प्रकाश यादव मुन्ना,अजीत मिश्र,शशिकान्त चतुर्वेदी,अकमल नईम खा,प्रभुनाथ यादव,रंजीत चौधरी,बंशीधर यादव, कांन जी पांडे ,हीरालाल वर्मा,जमाल अलाम राजन कनौजिया, शिवजी त्यागी,काशी नाथ यादव,रामेश्वर पासवान,रविन्द्र नाथ यादव,अजय यादव,सुभाष यादव,महावीर चौधरी. अरुण यादव,विश्वनाथ चौधरी,आशुतोष ओझा,सुनील कुमार पिंटू,मिथिलेश सिंह,निशु श्रीवास्तव,अरविंद बाल्मीकि,हरेन्द्र गोड़,राकेश यादव,अजीत यादव,मिंटू खा,विजय बहादुर यादव, राजेन्द्र यादव,राहुल राय, दिलीप भाई,शैलेन्द्र यादव,देवेंद्र यादव,श्रीकांत गिरी,मुन्नी लाल यादव,शकील उर्फ- लोहिया,राघवेंद्र खरवार,परवेज रौशन,अनिल तिवारी यादव,सैयद सलाहुद्दीन।

Report– S.Asif Hussain zaidi

Related Articles

Back to top button