बलिया : मतदाताओं से आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान 1 अगस्त से होगा शुरू

01 अगस्त से घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं के आधार नम्बर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर के एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

बलिया: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान 01 अगस्त से शुरू होगा। इसमें मतदाताओं की सुविधा के लिए 07 अगस्त (रविवार) व 21 अगस्त को विशेष कैम्प का भी आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने के लिए समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा 01 अगस्त से घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं के आधार नम्बर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर के एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

इसके अलावा आनलाईन फार्म-6बी भरने के लिए विभिन्न प्रकार के ऐप की सुविधा है। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपेक्षा की है कि अपनी स्वैच्छा से फार्म-6बी में अपना आधार नम्बर अंकित कर हार्डकापी अपने बूथ लेबिल अधिकारी/तहसील पर मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर उपलब्ध कराने या आनलाइन करने में सहयोग प्रदान करें।

रिपोर्ट-एस.आसिफ हुसैन जैदी

Related Articles

Back to top button