बलिया: 34 अवैध कब्जेदारों पर 30 लाख का जुर्माना, आदेश से मचा हड़कम्प

2017 में दोनो पक्षो को सुनने के उपरान्त निर्णय लेने के लिये डी.एम को निर्देशित किया गया था।

खबर बलिया से है जहां.सदर तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने सदर तहसील के सहतवार थाना क्षेत्र के दुधैला गांव में चारागाह, राह, छवर खलिहान, की सरकारी भूमि पर लगभग 15 वर्षों से अवैध कब्जा करने वालों 34 लोगो पर अवैध कब्जेदारो पर 30 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। इस आदेश से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।

निर्णय लेने के लिये डी.एम को निर्देशित किया गया था

मिली जानकारी के अनुसार अवैध कब्जे का मामला सामने आने के बाद सरकार की तरफ से वाद योजित किया गया था । यह प्रकरण  उच्च न्यायालय में भी गया था। 2017 में दोनो पक्षो को सुनने के उपरान्त निर्णय लेने के लिये डी.एम को निर्देशित किया गया था।

ये भी पढ़ें – झांसी: मनचले की छात्रा ने की सरेराह पिटाई, cctv में हुई घटना कैद

इसके बाद से इस मामले में तहसीलदार के न्यायालय, में सुनवाई चल जा रही थी। सुनवाई करते हुए तहसीलदार ने 34 लोगो पर बेदखली की कार्यवाही करते हुए 30 लाख रुपये जुर्माना आरोपित किया है।

अवैध कब्जा न हटाने व जुर्माने की धनराशि न अदा करने पर मुकदमा दर्ज़ कराया जायेगा

तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने बताया कि जुमांने की राशि तत्काल सभी 34 लोगो से वसूल किया जायेगा तथा अवैध कब्जा भी खाली कराया जायेगा। अवैध कब्जा न हटाने व जुर्माने की धनराशि न अदा करने पर मुकदमा दर्ज़ कराया जायेगा।

Report — S.Asif Hussain zaidi 

Related Articles

Back to top button