बकरीद के त्योहार को लेकर बड़ी खबर, चांद का नहीं हुआ दीदार फिर भी..
उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय समेत कई राज्यों में चांद का दीदार नहीं हुआ फिर भी इस बार केरल सहित पुरे देश में बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा।
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के त्योहार का बेसबरी से इंतजार करने वालो के लिए बड़ी खबर है कि बीती रात दिल्ली के आसमान में बादलों के छाए रहने की वजह से चांद का दीदार नहीं हुआ। लेकिन फिर भी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने घोषणा करते हुए कहा- ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पुरे देश में 21 जुलाई को मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय समेत कई राज्यों में चांद का दीदार नहीं हुआ फिर भी इस बार केरल सहित पुरे देश में बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा।
10 दिन बाद मनाते हैं बकरीद
शाही इमाम मौलाना डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने जानकारी दी है कि बीते रविवार को इस्लामी कलेंडर के आखिरी महीने जुल हिज्जा का चांद दिखने की खबर आई और इसकी पुष्टि हुई है। चांद न दिखने के बाद भी 21 जुलाई बुधवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा।’ आपको बता दें कि बकरीद का त्योहार चांद दिखने के 10 दिन के बाद मनाया जाता है।
सभी दगाहों और प्रमुख मस्जिदों में बकरीद की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक अदा करने की तैयारी है। पिछले वर्ष कोरोना कहर के कारण लोगों को घर में ही नमाज अदा करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार कोरोना में आई कमी की वजह से लोगो को ईदगाहों और मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की उम्मीद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :