बेकिंग सोडा के हैं बड़े फायदें, इस तरह चेहरे को चमकाए

बेकिंग सोडा कोई नई चीज़ नहीं है, हम सभी किचन में इसका इस्तेमाल करते हैं।

बेकिंग सोडा कोई नई चीज़ नहीं है, हम सभी किचन में इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपनी त्वचा को निखारने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग किया है?

ये भी पढ़ें- इस घातक गेंदबाज़ ने ली CSK में हेजेलवुड की जगह, जानिए पूरी खबर

फेस व्हाइटनिंग के लिए
बेकिंग सोडा- 2 टेबलस्पून
पानी- 1 टेबलस्पून
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर क्रीमी पेस्ट बनाएं व चेहरे पर अप्लाई करें। अब उंगलियों की सहायता से सर्कुलर मोशन में दो मिनट तक चेहरे को रब करें। फिर पानी से धोकर चेहरा सुखाएं और मॉइश्‍चराइज़र लगाएं। हफ़्ते में एक बार ऐसा करें।

बेकिंग सोडा- 2-3 टीस्पून
गुलाबजल- आधा टीस्पून
एलोवेरा जेल- 1 टीस्पून
इन सभी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। जहां की रंगत असमान है, वहां यह मिश्रण लगाकर 3-5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर उंगलियों की मदद से 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से मलें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो दें। तौलिए से त्वचा को सुखाकर मॉइश्‍चराइज़र लगाएं। यह प्रक्रिया हफ़्ते में एक से दो बार दोहराएं

स्किन टैन के लिए
बेकिंग सोडा- एक चौथाई कप (स़िर्फ चेहरे पर लगाना हो तो कम लें)
विनेगर- 2-3 टेबलस्पून
पानी- 2-3 टेबलस्पून
सोडे के हिसाब से विनेगर और पानी लें। तीनों चीज़ों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे, हाथ, पैर या शरीर का जो हिस्सा भी टैन हुआ हो, वहां अप्लाई करें। अब 5-10 मिनट तक सूखने दें। फिर सर्कुलर मोशन में उंगलियों की मदद से रगड़ें। पानी से धोकर तौलिए से पोछेें व मॉइश्‍चराइज़र लगाएं।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (7905897855 ) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button