फिरोजाबाद : अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के विरोध में ‘बजरंग दल’ ने फूंका उद्धव ठाकरे का पुतला

बजरंग दल ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। बजरंग दल ने आर भारत के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर पुतला दहन किया गया। साथ ही उद्धव सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

बजरंग दल ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। बजरंग दल ने आर भारत के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर पुतला दहन किया गया। साथ ही उद्धव सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

इस मौके पर बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता रहे मौजूद

आपको बता दें कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक अपनी आवाज बुलंद कर रही है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर आपातकाल 2.0 के हालात पैदा करने का आरोप लगा रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हमला बोला है।

योगी सरकार में एक साल मे चालीस पत्रकारों पर FIR हुई

उन्होंने कहा कि एक साल में योगी सरकार ने 40 पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कई पत्रकारों को जेल भेजा तब लोकतंत्र की और आपातकाल की याद नहीं आई।  लेकिन मुंबई में अर्णब की गिरफ्तारी पर सरकार बिलबिला रही है। सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा कि, योगी सरकार में एक साल मे चालीस पत्रकारों पर FIR हुई।

पत्रकारों की हत्या हो गयी. सरकार के खिलाफ ख़बर लिखने पर EOW जैसी एजेंसी पीछे लगा दी गयी पर जो आज अर्नब की गिरफ्तारी पर बिलबिला रहे है वह ख़ामोश थे और अर्नब की गिरफ़्तारी से इनको लोकतंत्र की याद आ रही है नौटंकी इसी को कहते है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button