बाजना:- लाठीचार्ज के विरोध में रालोद ने किया धरना प्रदर्शन

हाथरस के भूललगढ़ी में पीड़िता के घर मिलने पहुंचे रालोद के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में रालोद कार्यकर्ता और किसानों ने बाजना के लालपुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन में इलाका पुलिस के साथ-साथ सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।

हाथरस के भूललगढ़ी में पीड़िता के घर मिलने पहुंचे रालोद के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में रालोद कार्यकर्ता और किसानों ने बाजना के लालपुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन में इलाका पुलिस के साथ-साथ सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।

जहां सीओ माँट और एसडीएम माँट की मौजूदगी में रालोद कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।इस दौरान रालोद कार्यकताओं के सामने पुलिस बेबस नजर आई।हाथरस में हुए लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर बाजना धरने में रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। रालोद कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारियों का आरोप था कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी पर जिस तरह पुलिस ने बर्बरता से लाठी चार्ज किया है वह निंदनीय है इसकी लोकदल घोर निंदा करता है।

अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो लोकदल आगामी दिनों में एक उग्र आंदोलन करेगा। तो वही पुतला दहन के दौरान पुलिस और लोकदल कार्यकर्ताओं में काफी देर जद्दोजहद और तीखी नोंकझोंक होती रही और पुलिस ने बमुश्किल पुतले को जलने दिया हाथरस में दबंगई दिखाने वाली पुलिस मथुरा के बाजना में बेबस दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button