लखनऊ : एटीएस की कामयाबी पर बसपा सुप्रीमो ने उठाए सवाल, कहा पुलिस क्यों रही बेखबर?
उन्होंने एटीएस के इस कामयाबी पर सवाल उठाते हुए कहा है की आखिर ये सब चुनाव से पहले ही क्यों होता है। बसपा सुप्रीमो ने आज सोमवार को दो ट्वीट करके सवाल उठाए है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में बीते रविवार को एटीएस द्वारा पकड़े गए दो आतंकियों पर आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने एटीएस के इस कामयाबी पर सवाल उठाते हुए कहा है की आखिर ये सब चुनाव से पहले ही क्यों होता है। बसपा सुप्रीमो ने आज सोमवार को दो ट्वीट करके सवाल उठाए है।
कोई राजनीति नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ” यूपी पुलिस का लखनऊ में आतंकी साजिश का भण्डाफोड़ करने व इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है तो यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है।
1. यूपी पुलिस का लखनऊ में आतंकी साजिश का भण्डाफोड़ करने व इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है तो यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है।
— Mayawati (@Mayawati) July 12, 2021
पुलिस क्यों रही बेखबर?
दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा है कि ‘यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है। अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं। अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े।’
2. यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है। अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं। अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े।
— Mayawati (@Mayawati) July 12, 2021
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :