सपा ने नहीं इस दल ने दिए मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट, सपा को OBC पर भरोसा

अबतक भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने कुल 640 टिकट दिए है। भाजपा के 204 में से 77 ओबीसी उम्मीदवार हैं।

लखनऊ : यूपी में तकरीबन 50 प्रतिशत पिछड़ी जातियों की जनसंख्या है। यही वो वजह है कि अधिकतर पार्टियां इनपर चुनावी दांव लगाती हैं। लेकिन बात जब उम्मीदवारी की आती तो टिकट पाने में ये पिछड़ जाते हैं। अभितक सभी दलों के घोषित उम्मीदवारों पर नजर डालें तो समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा उम्मीदवार ओबीसी दिए हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने सबसे ज्यादा मुसलमानों को उम्मीदवार बनाया है।

यूपी में अबतक भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने कुल 640 टिकट दिए है। भाजपा के 204 में से 77 ओबीसी उम्मीदवार हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 111 में से 30 टिकट ओबीसी को दिए। कांग्रेस ने 166 में से 39 टिकट ओबीसी को दिए।

सवर्णों को सबसे ज्यादा टिकट कांग्रेस और भाजपा से

कांग्रेस के 166 में से 58 टिकट। भारतीय जनता पार्टी के 204 में से 77 सवर्ण उम्मीदवार हैं। बसपा के 111 सीटों में से 20 टिकट सवर्णों को मिले हैं।

बसपा मुस्लिमों के भरोसे

बसपा ने अभी तक 111 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए हैं जिनमें से 40 टिकट मुस्लिमों को दिए। 19 टिकट एससी-एसटी को। समाजवादी पार्टी ने 159 सीटों में से 31 टिकट मुस्लिमों को और 31 ही एससी-एसटी को दिए। कांग्रेस ने 166 में से 28 टिकट मुस्लिमों को दिए हैं। वहीं 39 एससी-एसटी प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। बीजेपी की बात करें तो अभितक एक भी मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में नहीं है। बीजेपी ने 43 एससी-एसटी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।

 

Related Articles

Back to top button