कौशाम्बी : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन मोर्चा मुक्ति पार्टी ने भी कसी कमर, कहा ये सरकार सिर्फ जुमले बाजी करती है

युवा प्रकोष्ट के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और बसपा से गठबन्धन नही होगा जो सीधे भाजपा को हराएगी वही पार्टी से गठबन्धन हो सकता है

उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बड़ी पार्टियों के साथ छोटे दलों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मैदान उतरने के लिए कमर कस ली। वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दानिश अली ने जनपद के कौशाम्बी में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के छेदी खोटे के द्वारा नए पदाधिकारीयों को चयन कर माला पहना कर पार्टी का प्रमाण पत्र देकर बहुजन मुक्ति पार्टी की जिम्मेदारियां दी। साथ ही कहा कि आप सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़कर बहुजन मुक्ति पार्टी से जोड़ने का काम करें।

जिम्मेदारियां सौंपी गयी

बता दें की बहुजन मुक्ति पार्टी ने आज उमेश पाल को मण्डल अध्यछ प्रयागराज को नई जिम्मेदारी दी है। साथ में बहुजन मुक्ति पार्टी की तेज तर्रार महिला कार्यकर्ता अलक्मा हाशमी को मण्डल महासचिव प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गयी है। कौशाम्बी से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मोहम्मद अहमद को दी गयी। साथ ही आदिल जाफरी को जिला सचिव विकास कुमार को विधानसभा अध्यछ अविनाश कुमार को विधानसभा महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी है।

जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ेंगे

कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छेदी खोटे ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ जुमले बाजी करती है। हमारे देश व प्रदेश में युवा बेरोजगार है किसान परेशान है आम तबके के लोग महंगाई की मार झेल रहे है। इसलिए इस सरकार को अबकी उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम बहुजन मुक्ति पार्टी करेगी और 2022 में सरकार बनाएगी।

छेदी खोटे – कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट

गठबंधन की बात करने पर युवा प्रकोष्ट के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और बसपा से गठबन्धन नही होगा जो सीधे भाजपा को हराएगी वही पार्टी से गठबन्धन हो सकता है। वहीं नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष उमेश पाल ने व नवनिर्वाचित मण्डल महासचिव अलक्मा हाशमी ने कहा कि हमे जो बीएमपी पार्टी ने जिम्मेदारी दी है हम उसे जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ मिलकर निर्वाहन करेंगे साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।

 

उमेश पाल-नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज

 

Related Articles

Back to top button