भदोही: सरकारी जमीन से हटा बाहुबली विधायक विजय मिश्र का कब्जा, अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

भदोही जिले में जीटी रोड पर नवधन गांव में ग्राम समाज की जमीन पर बनी बाहुबली विधायक विजय मिश्र की चहारदीवारी को शुक्रवार को प्रशासन ने ढहा दिया।

भदोही जिले में जीटी रोड पर नवधन गांव में ग्राम समाज की जमीन पर बनी बाहुबली (Bahubali ) विधायक विजय मिश्र की चहारदीवारी को शुक्रवार को प्रशासन ने ढहा दिया। तहसीलदार न्यायालय से बेदखली का आदेश जारी होने के बाद डीएम कोर्ट से भी विधायक की अपील खारिज हो गई। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी लगा कर अवैध निर्माण गिरा दिया।

रिश्तेदार से संपत्ति विवाद में आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली (Bahubali ) विधायक विजय मिश्र पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। विधायक ने नवधन में लगभग तीन विस्वा जमीन रजिस्ट्री कराई थी। लेकिन, कब्जा ज्यादा रकबे पर किया गया था।

ये भी पढ़ें – मेरठ: एक और लव जिहाद, मुस्लिम लड़की ने मंदिर में जाकर…..

भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी की शिकायत पर राजस्व विभाग ने जांच कराई तो 0.600 हेक्टेयर रकबे पर विधायक का कब्जा पाया गया। गत दिनों ज्ञानपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव की कोर्ट ने लेखपाल की रिपोर्ट पर कब्जा पाते हुए बेदखली का आदेश दिया। साथ ही विधायक पर पांच लाख क्षतिपूर्ति भी लगाया।

ये भी पढ़ें – हमीरपुर: शराब के ‘नशे में धुत कलयुगी बाप’ ने मासूम के साथ किया ये ‘खौफनाक काम’

विधायक के अधिवक्ता ने इस आदेश को चुनौती देते हुए जिलाधिकारी न्यायालय में अपील की थी, जिसे जिलाधिकारी ने भी खारिज कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर में भारी पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर कर ग्राम समाज की जमीन पर बनी चहारदीवारी को तोड़वा दिया गया।

जमीन पर विधायक की बाउंड्री बनाई गई थी

डीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विधायक पक्ष की अपील खारिज होने के बाद अतिक्रमण हटवाया गया। लगभग ढाई बीघे अतिरिक्त जमीन पर विधायक की बाउंड्री बनाई गई थी, जिसकी कीमत पांच करोड़ आंकी गई है।

Related Articles

Back to top button