भदोही: आगरा की जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर भदोही जनपद के ऊंज थाने में विधायक पर एफआईआर की गई है।
आपको बता दें कि ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) वर्तमान में आगरा जेल में बंद है। उनके एक रिश्तेदार ने उन पर प्रॉपर्टी पर कब्जा का आरोप लगाया था, जिसके बाद विधायक को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : 1996 के आईएएस प्रमुख सचिव और 2005 बैच के आईएएस बनेंगे सचिव
ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में हाईवे से सटी दो बीघा 7 बिस्वा सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। बीती 18 दिसंबर को प्रशासन की टीम ने जमीन से कब्जे को मुक्त कराया था। विधायक Vijay Mishra के द्वारा उस जमीन पर बाउंड्री बनाई गई थी।
बताया जाता है कि विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने करीब 5 करोड़ रुपए की कीमत की सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। इस मामले में राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर ऊंज थाने में पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। धारा 447 के तहत विधायक विजय मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :