लखनऊ : बसपा के बाहुबली विधायक बीजेपी में शामिल, रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के लिए जा चुके है जेल

आपको बता दे कि बबलू को पिछले साल भी पार्टी में लाने की कोशिश कि गयी थी, पर कार्यकताओं के भारी विरोध के बाद इन बाहुबली को पार्टी में नहीं लिया गया।

प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से कार्य कर रही है। जहां एक तरफ मायावती की पार्टी बसपा एक समाज को अपनी तरफ लाने के लिए प्रदेश भर में सम्मेलन कर रही है।

तो वहीं पे अखिलेश यादव कल राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा निकालने वाले है। जिसमे वो जनता को योगी सरकार की खराब नीतियों के बारे में बताएंगे। सिर्फ़ पार्टियां ही नहीं नेता भी अपने-अपने हिसाब से चुनाव के पहले पार्टियां बदल रहे है।

आज ऐसा ही कुछ प्रदेश बीजेपी दफ़्तर में देखने को मिला जब बसपा के पूर्व एमएलसी और अयोध्या के बाहुबली जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी में शामिल कर लिया गया। याद दिला दे कि ये वहीं जितेंद्र सिंह बबलू है जिनके ऊपर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप है। आपको बता दे कि बबलू को पिछले साल भी पार्टी में लाने की कोशिश कि गयी थी, पर कार्यकताओं के भारी विरोध के बाद इन बाहुबली को पार्टी में नहीं लिया गया।

सीएम योगी और पार्टी चल रही है अलग-अलग रास्तों पे

अयोध्या के बाहुबली जितेंद्र सिंह बबलू का बीजेपी में शामिल होने के बाद अब पार्टी के अंदर ही बड़ा बवाल होने की आशंका जताई जा रही है। इसके पीछे की वजह सीएम योगी और पार्टी के दो अलग-अलग रास्तों पे चलने को बताया जा रहा है। एक तरफ जहां सीएम योगी माफिया के लिए काल बने हुए हैं। एंटी माफिया अभियान में अपराधी किस्म के लोगों को जेल भेजा जा रहा है। उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाहुबली जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी में शामिल करने से मामला गड़बड़ा सकता है।

चुपके-चुपके हुए पार्टी में शामिल

पिछले साल जब जितेंद्र सिंह बबलू पार्टी में शामिल करने की कोशिश की गयी थी तो पार्टी में जमकर बवाल हुआ था। जिसके चलते बबलू पार्टी में शामिल नहीं हो पाए थे। पर इस बार सब बहुत चुपके से हुआ है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी ऑफिस पहुंच चुके थे। सबको यही बताया गया कि बीएसपी और कांग्रेस से कुछ नेता शामिल हो रहे हैं. लेकिन जब मंच पर बबलू आए तो सबके होश उड़ गए।

Related Articles

Back to top button