बहरीन ग्रां प्री जीतने वाले स्टार फॉर्मूला वन रेसर Lewis Hamilton पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव

स्टार फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मर्सिडीज टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उनमें हल्के-फुल्के लक्षण दिखे हैं, हालांकि वो पूरी तरह से फिट हैं और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पृथकवास में रहेंगे। दो दिन पहले ही बहरीन ग्रां प्री जीतने वाले हैमिलटन अब इस हफ्ते होने वाले सखीर ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

मर्सिडीज ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘पिछले हफ्ते तीन बार लुईस का टेस्ट कराया गया था और हर बार परिणाम नेगेटिव आया था. पिछली बार उनका टेस्ट रविवार को रेस से पहले हुआ था. सोमवार को हैमिल्टन जब उठे तो उन्हें कोरोना के लक्ष्ण महसूस हुए. उन्होंने इसके बाद कोरोना का टेस्ट कराया जिसका परिणाम पॉजिटिव आया. एक बार पॉजिटिव आने के बाद दोबारा उनका टेस्ट कराया गया लेकिन तब भी परिणाम पॉजिटिव ही आया.

हैमिल्टन फिलहाल बहरीन में है और वहीं के प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है. उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं. हम इस हफ्ते के अंत तक हैमिल्टन की जगह लेने वाले ड्राइवर का नाम घोषित कर देंगे.’

Related Articles

Back to top button