बहराइच: चौपाल लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक

जरूरतमंदों को अब उनके घरों पर ही पुलिस फरियाद सुनने पहुंच रही है। एडीजी के हुक्म का बहराइच पुलिस अमल करने में लगी हुई है।

जरूरतमंदों को अब उनके घरों पर ही पुलिस फरियाद सुनने पहुंच रही है। एडीजी के हुक्म का बहराइच पुलिस अमल करने में लगी हुई है। थाना जरवलरोड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आदमपुर, बसहियापाते व मीरगंज में ग्राम प्रधान आबिद रजा उर्फ सोहेल हुसैन के आवास पर पुलिस बीट चैपाल का आयोजन किया गया।

चैपाल के दौरान महिला पुलिस बीट अधिकारी शिवानी त्रिपाठी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पुलिस आपके द्वार पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी।

ये भी पढ़ें-अपना पुत्र धर्म निभाते हुए नेताजी से आशीर्वाद लेने दिल्ली रवाना हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव

चौपाल के दौरान आंगनबाड़ी, आशाबहू, एएनएम की मौजूदगी में बीट प्रणाली को मजबूत बनाने, महिलाओं एवं बच्चियों को घरेलू हिसा, यौन उत्पीड़न आदि के मामले में रोकथाम के लिए चैपाल लगाकार जागरूक किया।

सीओ कैसरगंज ने कहा कि पुलिस के बारे में जो गलत धारणा थी वह समाप्त हो चुकी है। पुलिस आपकी मित्र पुलिस है। पुलिस निडरता के साथ लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है। जनता की सभी समस्याओं का समाधान होगा। लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

एसएचओ जरवलरोड शमसेर बहादुर सिंह का कहना है कि जनता की समस्याओं का समाधान होगा। पुलिस आपके द्वार पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। पुलिस सदैव आपके साथ है।

इस मौके पर कैसरगंज सीओ कमलेश सिंह, एसएचओ जरवलरोड शमशेर बहादुर सिंह, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ एडवोकेट अल्ताफ हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष मौजूद रहे।

रिर्पोट- कुंवर दिवाकर सिंह

Related Articles

Back to top button