बहराइच: पुलिस की चौपाल में महिलाओं को बताई गयी कल्याणकारी योजनाएं

मिशन शक्ति और मिशन अपराजिता को जमीनी हकीकत पर लाने के लिए आयोजन किया गया

यूपी शासन मनसा के अनरूप पुलिस (police) अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशन में पुलिस चित्रकारी कमलेश सिंह नोडल के देखरेख में जनपद में सभी थानों के ग्राम पंचायतों में चलाए गए। अभियान प्रभारी निरीक्षक रिसिया हेमंत कुमार गौड़ द्वारा क्षेत्र के ग्राम शाहनवाजपुर और ग्राम भूपतपुर में मिशन शक्ति और मिशन अपराजिता को जमीनी हकीकत पर लाने के लिए व जनता को सीधे पुलिस से जोड़ने एवं सरकारी लाभ पाने के लिए महिलाओं को एकत्र कर चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमें बहराइच से महिला प्रभार महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मंजू पांडे महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रागिनी तथा उद्यान निरीक्षक श्रीमती रश्मि शर्मा और श्रीमती नीलम शुक्ला तथा थाना की महिला भी पुलिस अधिकारी आरक्षी पल्लवी आरक्षी शिवानी तथा आरक्षी स्मिता सिंह थाना पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मिशन शक्ति मिशन अपराजिता के संबंध में तथा उच्च अधिकारी गण और शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक रसिया ने शासन की योजनाओं के बारे में महिलाओं और जनता को जागरूक किया। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पाने के लिए महिलाओं को जानकारी दी व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया ।

Related Articles

Back to top button