बहराइच: बाढ़ पीड़ितों का नहीं मिला मुआवजा, सपा नेता ने उठाई मुआवजे की मांग

अगर बाढ़ पीड़ितों को उनका पैसा ना मिला तो वह आगे प्रदर्शन करेंगे- सपा नेता

बहराइच में हर साल बाड़ कहर बनकर टूटती है. हर साल भीषण बाढ़ के कारण हजारों ग्रामीण बेघर हो जाते हैं. दर्जनों गांव का संपर्क कट जाता है. फसलें बर्बाद हो जाती हैं. खाने को कुछ नहीं बचता. ऐसे में सरकार द्वारा गरीब ग्रामीणों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. लेकिन जब सरकारी नुमाइंदे गरीबों को मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं बंदरबांट करने लगे तो स्थिति सामान्य नहीं रहती.

बहराइच के कैसरगंज में बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाला मुआवजा अभी तक उनको नहीं मिला है. सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे में बंदरबांट किया गया है.

उनका कहना है कि बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाले पैसे की जांच की जाए और 1 हफ्ते के अंदर उन्हें उनका पैसा दिया जाए. अगर बाढ़ पीड़ितों को उनका पैसा ना मिला तो वह आगे प्रदर्शन करेंगे।

बाइट: प्रमोद सिंह जादौन, सपा नेता।

बाइट: राम फेरे यादव, बाड़ पीड़ित ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button