बहराइच : इलेक्ट्रिक दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
बहराइच नगर कोतवाली इलाके के मछ्ली मंडी स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई।
बहराइच नगर कोतवाली इलाके के मछ्ली मंडी स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना के एक घंटे बाद भी जब दमकलकर्मी नही पहुंचे तो लोगों ने डीएम से शिकायत की। डीएम की फटकार के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची।
बहराइच नगर कोतवाली इलाके के मछ्ली मंडी स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना के एक घंटे बाद भी जब दमकलकर्मी नही पहुंचे तो लोगों ने डीएम से शिकायत की। डीएम की फटकार के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची।
कोतवाली नगर के मछली मंडी के पास प्रशांत मिश्रा के काम्प्लेक्स में इलेक्ट्रिक की दुकान है। जिसमें फ्रीज, वाशिंग मशीन, आक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य उपकरण की बिक्री होती है। सोमवार देर शाम व्यापारी दुकान बंद कर घर चला गया। आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देख सूचना व्यापारी को दी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
दमकल कर्मियों को सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद भी मौके पर कोई नही पहुंचा। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल डीएम दिनेश चंद्र को दी। डीएम के निर्देश पर जब तक दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग पूरे दुकान में फैल गई।
दुकान के भीतर रखे सिलेंडरो के दागने से मौके पर अफरा तफरी मच गयी। आग बुझाने के लिए आई गाड़ी में कुछ ही देर बाद पानी खत्म होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और लोग हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने लोगों को समझाकर शांत किया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया गया।
बाइट: सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच।
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी बहराइच.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :