बहराइच: वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन योजना के तहत 10 महिलाओं का कराया गया पंजीकरण

थाना जरवलरोड में मिशन शक्ति/मिशन अपराजिता के तहत महिलाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

थाना जरवलरोड में मिशन शक्ति/मिशन अपराजिता के तहत महिलाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा चलाये जा रहे मिशन अपराजिता के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी जरवलरोड प्रमोद सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में ग्राम जतौरा में मंगलवार को महिला आरक्षी अश्वनी पाठक द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना व निराश्रित पेंशन योजना के तहत 10 महिलाओं का जनसेवा केन्द्र पर पंजीकरण कराया गया। 1-नंदनी पत्नी दीपनारायण 2- शांती पत्नी केशवराम 3-सावित्री पत्नी सुरेश 4- झनपता पत्नी ननकू को विधवा पेंशन।

5-दुलारी पत्नी श्रीराम, 6-सावित्री पत्नी श्रीराम, 7-तारा देवी पत्नी गोकुल प्रसाद, 8-अकबरी पत्नी शाहमुहम्मद, 9-सुबरातन पत्नी हफीज अली, 10-शाहबानों पत्नी शाहिद को वृद्धा पेशन के लिए मिशन अपराजिता के अन्तर्गत जनसेवा केन्द्र जतौरा पर जाकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाया गया व आय प्रमाण पत्र के लिए रजिस्टेªशन करवाया गया।

रिर्पोटः कुंवर दिवाकर सिंह

Related Articles

Back to top button