बागपत : पुलिस की अभिरक्षा में जा रही दुष्कर्म पीड़िता देवर के साथ फरार

पुलिस अधिकारी तफ्तीश में जुटे, पड़ताल कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही

दुष्कर्म पीड़ित महिला दिनदहाड़े अपहरण होने की सूचना आखिर फर्जी पाई गई है जिसके बाद जनपद के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस (police) ने महिला को बरामद कर लिया है ओर मेडिकल के लिए पुलिस की अभिरक्षा में जा रही दुष्कर्म पीड़िता मेडिकल होने से चंद पहले ही कोतवाली बागपत क्षेत्र के दिल्ली – यमुनोत्री हाइवे से अपने चचेरे देवर के साथ फरार हो गई थी फिलहाल पुलिस के अधिकारी अभी मामले की तफ्तीश में जुटे है और मामले की पड़ताल कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रहे है ।

एसपी बागपत ने बताया कि शोसल मीडिया पर एक महिला के अपहरण का मैसेज वायरल हो रहा है इसी सम्बन्ध में अवगत कराना है कि इस महिला ने थाना बालैनी में दुष्कर्म का एक मुकद्दमा अपने ही परिवार के सदस्य के खिलाफ लिखवाया है । महिला का मेडिकल होना था और मेडिकल से जस्ट पहले ही महिला अपनी मर्जी से अपने देवर के सेह कहीं चली गई थी ।जैसे ही इसकी सूचना मिली और चेकिंग कराई गई तो महिला मिल गई है ओर पूछताछ में महिला ने ये बताया है कि वह अपने चचेरे देवर के साथ अपनी मर्जी से चली गई थी । महिला के पति ने भी इसकी पुष्टि की है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

 

नीरज कुमार जादौन ( पुलिस अधीक्षक , बागपत )

रिपोर्टर : अजय त्यागी

Related Articles

Back to top button