बागपत : अब होगी आर पार की लड़ाई- जयंत चौधरी

रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों पर लाठी चलवा सरकार ने अपना इकबाल खो दिया है। इससे क्रूर और निर्दयी सरकार आजतक नहीं आई, मैं ऐसी सरकार को लानत भेजता हूं और धितकरता हूं।

रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों पर लाठी चलवा सरकार ने अपना इकबाल खो दिया है। इससे क्रूर और निर्दयी सरकार आजतक नहीं आई, मैं ऐसी सरकार को लानत भेजता हूं और धितकरता हूं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर उठ रहे हैं सवाल, अब एक और संगठन ने समाप्त किया धरना

दरअलस, रालोद नेता जयंत चौधरी पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों का हाल-चाल जानने के लिए बागपत जनपद के बड़ौत पहुँचे थे। पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में आजतक लाठी नहीं चली। किसानों पर लाठियां चला सरकार ने अपना इकबाल खो दिया है। सोते हुए किसानों पर लाठियां चलवाने वाली सरकार को मैं लानत भेजता हू। उन्होंने कहा कि किसानों का बदन लोहा है, लेकिन दिल सोना है। इस आंदोलन को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है। सोते हुए किसानों पर डाका डाला गया। उन पुलिसकर्मियों को भी थोड़ा लिहाज करना चाहिए था, मैं उसकी भी आलोचना करता हू। घायल किसानों का मेडिकल करा आवश्यक कार्यवाही किये जाने की जरूरत है। सिर्फ किसान में लड़ने की क्षमता है और देश हित है जरूरी है कि आंदोलन की रुपरेखा तैयार करें। चौधरी साहब ने भी कहा है कि यह हमारे जीवन मरण का सवाल है। किसे कुचलना चाह रही है सरकार, किस पर लठ चला रही है, किसान पर? सरकार को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रालोद पूरी तरह से धरने और किसानों का समर्थन करती है। हमारा दिल बागपत, बडौत और किसानों के लिए धड़कता है। मेरी अपील है कि मतदाता फिर से सोचे कि किस मुद्दे पर उन्होंने वोट दिया था और आज क्या हो रहा है। अपराधी को सजा मिलती है, लेकिन यहां सरकारी तत्व ही गुंडा तत्व बन गया है। उन्होंने कहा कि किसान का बहुत बड़ा दिल होता है। वह दो मिनट में रो पड़ता है और अगले ही पल सामने वाले को गले लगा लेता है।

Report- Ajay tyagi

Related Articles

Back to top button