बागपत: चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणादायी जन क्रांतिकारी चौरी-चौरा आंदोलन के 100वें वर्ष में प्रवेश होने पर आज (गुरुवार) बागपत जिला कलेक्ट्रेट में राज्य मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणादायी जन क्रांतिकारी चौरी-चौरा आंदोलन के 100वें वर्ष में प्रवेश होने पर आज (गुरुवार) बागपत जिला कलेक्ट्रेट में राज्य मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव (Chauri Chaura Shatabdi) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को याद किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के लोक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी छोटे-छोटे बच्चों ने दी।

ये भी पढ़ें- उन्नाव: करोड़ों की बंजर भूमि को फर्जी तरीके से किया गया फैक्ट्री को आवंटित, DM ने दिए FIR के आदेश

Chauri Chaura Shatabdi कार्यक्रम में प्रभारी राज्य मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने कहा की देश को स्वतंत्र कराने में स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान हैं। आज हम जिस आजादी में बैठे हैं, वे उन शहीदों की उन जवानों की उन स्वतंत्रता सेनानियों की देन है, इसलिए स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करें। देश के कुर्बानी के लिए जो शहीद हुए हैं, उनकी यादों को दिल में सजाए रखें। उन्होंने मेरठ, सहारनपुर, बागपत, बलिया के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी के बारे में भी प्रकाश डाला और कहा कि राष्ट्रवादी सोच के लोग अगर राष्ट्र के बारे में अच्छा सोचेंगे तो राष्ट्र अच्छा मजबूत होगा और एक अच्छे स्वालंबन आत्मनिर्भर देश का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें- Police Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में हैं ढेरों नौकरियां, इस लिंक से करें आवेदन…

वहीं, जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने कहा कि हम सबको चौरी-चौरा शताब्दी महाउत्सव (Chauri Chaura Shatabdi) के अवसर पर राष्ट्र सेवा का भाव अपने मन में रखना चाहिए और राष्ट्र के लिए अच्छे कार्य करने चाहिये। उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी शहीद स्मारक स्थल हैं, उनकी सूची बनाई जाएगी। उन पर अच्छे कार्य कराए जाएंगे और पूरे एक वर्ष समय-समय पर शहीद स्मारक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आए समस्त जनप्रतिनिधियों को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button