बागपत: दिल्ली पुलिस के सिपाही का हत्यारा बागपत में ढेर, एक लाख का था इनाम
यूपी के बागपत में दिल्ली और बागपत पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की मंडी के पास एक लाख के इनामी जावेद को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।
यूपी के बागपत में दिल्ली और बागपत पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की मंडी के पास एक लाख के इनामी जावेद को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। बदमाश पर दिल्ली पुलिस के आरक्षी के साथ लूट के बाद हत्या करने का आरोप था। बदमाश पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में लूट हत्या के 19 मामले दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी, हसन मौके से फरार हो गया है जिस पर 50 हजार इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…
एसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि थाना सिंघावली अहिर क्षेत्र में नवंबर माह में दिल्ली पुलिस के एक आरक्षी की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसमें आरोपित जावेद फरार चल रहा था। मंगलवार को इनपुट मिला था कि एक सफेद रंग की गाड़ी से आरोपी जावेद अपने साथियों के साथ बागपत में मौजूद है। जिसको ट्रैक करने के लिए दिल्ली पुलिस और बागपत पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। बड़ौत में मंडी के पास बदमाश की गाड़ी को पुलिस द्वारा जब रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी गई। जिसमें दो पुलिसकर्मियों की जैकेट में लगी है। जवाबी फायरिंग में एक लाख का इनामी जावेद पुलिस की गोली से मारा गया है।जावेद पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 19 मुकदमे दर्ज थे । दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के गाजियाबाद बागपत नोएडा क्षेत्रों में यह बदमाश लूट हत्या और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। मुठभेड़ के दौरान जावेद का एक साथी हसन मौके से फरार हो गया है जिस पर 50 हजार का इनाम है पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- अजय त्यागी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :