बागपत : गौपाष्टमी के अवसर पर गौशाला का हुआ शुभारंभ
नंगला बड़ी बागपत में उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री कृष्णााचार्य महाराज के आशीर्वाद से गोदा गौ सेवा संघ के तत्वावधान में गौशाला का शुभारंभ गौपाष्टमी के शुभ दिन किया गया
नंगला बड़ी बागपत में उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री कृष्णााचार्य महाराज के आशीर्वाद से गोदा गौ सेवा संघ के तत्वावधान में गौशाला का शुभारंभ गौपाष्टमी के शुभ दिन किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी अतिथि के रूप में पहुंचे।
आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं
कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। मनोज धामा ने उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री कृष्णाचार्य जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा गौमाता का पूजन कर सर्व कल्याण की कामना की ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने गौमाता को तिलक कर पूजन किया तथा दीपक जलाकर गौशाला के निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित गौप्रेमियों को संबोधित करते हुये कहा कि गौमाता सर्व कल्याण के लिये इस पृथ्वी पर आयी है जिनके दूारा प्रदत्त पदार्थ मानव जाति के लिये बेहद ही उपयोगी होते हैं हम सभी को अपने सच्चे मन से गौसेवा करनी चाहिए।
मुझे बहुत दु:ख होता है जब मनुष्य जिस गौमाता का दूध पीता है लेकिन उसके वृद्ध अवस्था मे आने पर सडकों पर भटकने के लिये छोड़ देता है। ये देखकर मेरे मन मे बहुत पीडा होती है मै आज सभी से ये अपील करना चाहता हूं कि गौमाता को अंत समय तक अपनी माँ की सेवा के समान उनके लिये कार्य करे।मनोज धामा ने गौसेवा करने वाले सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया जो दिन-रात गौसेवा मे लगे रहते हैं। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मे गौप्रेमी उपस्थित रहे ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :