बागपत: दिल्ली में चल रही नकली शराब की फैक्टरी , आठ गिरफ्तार

बागपत जिले की एसओजी व बागपत कोतवाली पुलिस ने दिल्ली में नकली शराब की फैक्टरी चलाने वाले गिरोह को पकडा है। आठ लोगों की गिरफतारी हो चुकी है अन्य की तलाश में दबिज जारी है।

बागपत जिले की एसओजी व बागपत कोतवाली पुलिस ने दिल्ली में नकली शराब की फैक्टरी चलाने वाले गिरोह को पकडा है। आठ लोगों की गिरफतारी हो चुकी है अन्य की तलाश में दबिज जारी है। पुलिस ने गिरोह के पास से 900 लीटर नकली शराब के साथ भारी मात्रा में उपकरण व खाली शराब की बोतले बरामद की है।

योगी सरकार की सख्ती के बाद बागपत पुलिस व एसओजी की टीम ने दिल्ली में अवैध नकली शराब की फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पकडा है एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली में नकली शराब की फैक्ट्री चलाने वाला एक गिरोह नकली शराब में प्रयोग होने वाली सामग्री लेकर बागपत के रास्ते दिल्ली के लिए जा रहा है। बागपत कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम को काम पर लगा दिया गया।

दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर लक्ष्य पब्लिक स्कूल के पास पुलिस ने पांच गाडियों को पकड लिया। गाडियों में 900 लीटर नकली शराब, शराब की बोतले, ब्रांडेड कंपनियों के होलमार्क, 97635 विभिन्न मार्का के रैपर, खाली पव्वे, बोतलों के ढक्क्न,शराब की पेटियां बरामद की है।

नकली शराब के इस कारोबार का सरगना रवि है। रवि ने पुलिस को बताया है कि ग्राम सीरसपुर इलाके में गोदाम मालिक दीपक राणा पुत्र रधुवीर के यहां फैक्ट्री चलती है। जहां पर शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान मौजूद है।

पुलिस ने बताया कि नकली शराब के आरोप में गाजियाबाद निवासी रवि जो गिरोह का सरगना है व उसके साथी, बागपत जिले निवासी जितेंद्र, गौतमबुध नगर निवासी संजीत, शामली निवासी मोनू वालिया, दिल्ली शाहदरा निवासी चेतराम, गौतमबुधनगर निवासी ब्रिजेश व शानू सहित उमसानपुर दिल्ली निवासी छोटे खां शामिल है।

एसपी बागपत ने बताया कि गिरोह में अभी और भी सदस्य शामिल है। जिनकी तलाश में पुलिस दबिस में लगी हुई है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जाएगा।

Report – ajay tyagi

Related Articles

Back to top button