बागपत : मुठभेड़ के बाद 3 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार…

बागपत जनपद में पुलिस ने बाइक चोर पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है चोरों के पास से 14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

बागपत जनपद में पुलिस ने बाइक चोर पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है चोरों के पास से 14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मगंलवार को सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने पिलाना भट्टे के पास से तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 14 बाइक बरामद की हैं। वाहन चोरों विधिक कार्रवाई करतें हुए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव

थाना सिंघावली अहीर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एएसपी मनीष मिश्र ने जानकारी दी कि पुलिस ने शातिर एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान थाना प्रभारी सिंघावली अहीर के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार को सुबह करीब सात बजे पिलाना भट्टे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम सौरभ निवासी अहेड़ा तथा दीपक उर्फ हैप्पी व आकाश निवासीगण दुड़भा बताये गए हैं। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक, दो तमंचे तथा एक चाकू बरामद किया। वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी की 12 और बाइक बरामद की।पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह बागपत के अलावा दिल्ली,हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ व मेरठ क्षेत्र के पार्किंग स्थलों के आसपास से बाइक चोरी करते थे और उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट- अजय त्यागी

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button