बागपत : मुठभेड़ में गौ तस्कर का 25 हजारी बदमाश गिरफ्तार

खेकडा कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान रटौल निवासी एक गौ तस्कर बदमाश को गिरफतार किया था।

खेकडा कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुठभेड के दौरान रटौल निवासी एक गौ तस्कर बदमाश को गिरफतार किया था। पकड़े गये बदमाश पर 25 हजार का ईनाम था और गैंगस्टर में फरार चल रहा था। मौके से उसका दूसरा साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम

खेकडा सीओ मंगल सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खेकडा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 25 हजार का ईनामी बदमाश अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर रटौल के जंगल से जा रहा है। जिसके बाद खेकडा पुलिस मय फोर्स के मौके पर पहुंची और मोटरसाईकिल सवार बदमाश को गैस एजेंसी के रास्ते रूकने का इशारा किया, लेकिन बाईक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका साथी भागने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया बदमाश रटौल गांव का ही रहने वाला सावेज पुत्र नसरूद्धीन है जिस पर गेंगस्टर सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। सावेज पर गौतस्करी के आरोप है और इस पर 25 हजार का ईनाम एसपी बागपत द्वारा रखा गया था। इसका दुसरा साथी साजिद बाईक लेकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान खेकडा, चांदीनगर ,थाना पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की टीम मौजूद थी।

रिपोर्ट- अजय त्यागी

Related Articles

Back to top button