बगहा : दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर पति ने उठाया ये बड़ा कदम…

दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी को धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर गांव के लाल मोहम्मद मियां ने चौतरवा थाना क्षेत्र के झारमहुई गांव के पति समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना मे एफआईआर दर्ज कराया है।

दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी को धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर गांव के लाल मोहम्मद मियां ने चौतरवा थाना क्षेत्र के झारमहुई गांव के पति समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना मे एफआईआर दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

दर्ज एफआईआर मे पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपनी पुत्री की शादी स्थानीय थाना क्षेत्र के झारमहुई गांव के जमदार मियां के पुत्र नईम मियां से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 16 अप्रैल 20 को संपन्न किया था। तथा दहेज मे एच एफ डीलक्स बाईक नगद एक लाख रुपये समेत हजारों रुपये मुल्य की आभूषण दिया था। इनकी पुत्री एक माह तक ससुराल में रही। तत्पश्चात पति नईम मियां, देवर हकीम मियां, सास हसनतारा, ननद गुलशन व बहनोई बंधु मियां सभी एक साजिश के तहत प्रताङित करने लगे। तथा एक लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे। अन्यथा नही देने पर हत्या करने की धमकी देने लगे। जब पीड़िता के पुत्री बोली कि पिता गरीब है। तथा शादी मे लिए गये कर्ज में डूबे है। इतना रुपये दहेज मे कहां से देंगे। 29 नवम्बर को इनकी पुत्री की हाथ- पैर बांध कर मारपीट करने लगे। नईम मियां धारदार हथियार से गर्दन पर हमला बोल कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button