फिरोजाबाद : “लुटेरों के रहबर” बनने में बुरे फंसे दरोगा जी ! सिपाहियों समेत पहुंचे हवालात

दो लड़कों ने चोरी कर निकाला था ₹1लाख दस हजार, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी पूरी घटना

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बड़ी कार्यवाही करी है। एक दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी को जेल भेजा। चोरों से चोरी हुए रुपयों को लेकर एस्कॉर्ट कर बॉर्डर पार करने का आरोप लगा है। और वारदात में खुद की गलती को कुबूल भी कर लिया है। थाना रसूलपुर इलाके से एक डिलीवरी ऑटो से ₹1लाख दस हजार निकालने की घटना 15 अक्टूबर को हुई थी। डिलीवरी ऑटो से सामान दुकानों पर बेचाता था। डिलीवरी ऑटो से दो लड़कों ने चोरी कर ₹1लाख दस हजार निकाला था।

सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई थी। एसएसपी अशोक शुक्ल के आदेश पर पूरे जिले में चेकिंग कराई गई थी। चोरी करने वाले दोनों युवक पुलिस ने उसी दिन थाना सिरसागंज इलाके में पकड़े थे। चोरों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने कि हम से रुपए ले लिए थे। चोरों ने बताया कि वह करहल मैनपुरी की ओर जा रहे थे। तभी सिरसागंज में तैनात उप निरीक्षक सुनील चंद्र व दो अन्य पुलिसकर्मी के साथ ड्राइवर ने चेकिंग में पकड़ा था।

चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह रुपए हमें पड़े हुए मिले थे। चोरों ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों ने हमसे ₹1लाख ले लिए। और हमें ₹4 हजार दे दिए जेब खर्चे के लिए साथ ही हमारी मोटरसाइकिल को एस्कॉर्ट करते हुए जिले से बाहर निकाल दिया। मामले की गंभीरता को देख एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने चोरों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। साथ ही गिरफ्तार कर उनसे ₹96000 नगद प्राप्त किये ।

रिपोर्टर : बृजेश राठौर

Related Articles

Back to top button