बदायूं : मदद करने के बहाने से ट्रक ड्राइवर को उतारा मौत के घाट

बदायूँ उघैती थाना पुलिस को सूचना मिली कि बालाकिशनपुर के पास हाईवे के नीचे गड्डे में अज्ञात एक युवक की लाश पड़ी है। 

बदायूँ उघैती थाना पुलिस को सूचना मिली कि बालाकिशनपुर के पास हाईवे के नीचे गड्डे में अज्ञात एक युवक की लाश पड़ी है।  सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव की पंचायतनामा पोस्टमॉर्टम को भेजा । आज बदायूँ पुलिस ने मोहम्मद मियां हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार व्यक्तियों के लिए किया गिरफ्तार जिसमें दो व्यक्ति अभी भी फरार बताए जा रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी ।

मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने चारों व्यक्तियों को पकड़ा पूछताछ करने में पुलिस को बताया गया कि हमने ट्रक लूटने की योजना बनाई थी जिसके तहत रात में मृतक ट्रक ड्राइवर मौहम्मद मियां ट्रक लेकर घर से चला तो पहले से मौजूद हम लोग घात लगाए बैठे थे आसिफ ने हाथ देकर ट्रक को रुकवाया । जिसे पहचान कर मृतक ने ट्रक रोक लिया । आगे छोडने का हवाला देकर आसिफ और बन्टी मोटर साईकिल से ट्रक के पीछे हो गये ट्रक के अन्दर बैठ गये । बैठने के बाद धीरा ने कहा भईया मेरा गाडी चलाने का मन कर रहा है मै गाडी चला लूं क्या

मृतक मौहम्मद मियां ने धीरा को स्टेयरिंग दे दिया और मृतक बाकी लोगो के साथ बैठ गया । थोडी दूर चलने के बाद मोहित ने पीछे से गमछे से मृतक का गला दबाकर केबिन में गिरा लिया प्लास से उसके सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। ट्रक को घुमाकर उघैती थाना क्षेत्र ले आये बालाकिशनपुर के पास योजना के तहत दुर्घटना दिखाने व पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को ट्रक के अगले पहिये से कुचल दिया माल बेचने का प्रयास करने लगे ।

बदायूं-  विकास कश्यप

Related Articles

Back to top button