बदायूं- पुलिस का सराहनीय कार्य, 24 घंटे के अंदर खोए हुए रुपया व जेवर पीड़ित को सौंपा…
Badaun police :- बदायूं. मामला जिला बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र का है कस्बा सहसवान निवासी अभिषेक महेश्वरी अपनी मां का इलाज कराने के लिए बदायूं जेवर बेच कर आए थे.
Badaun police :-
तिगोडा ग्राम पर मोटरसाइकिल से बैग टूटकर गिर गया बैग में 144000 रुपया नगदी बा 541 ग्राम चांदी थी बैक की चर्चा पूरे क्षेत्र में हवा की तरह फैल गई लेकिन यह पता नहीं कि रुपया किसका है
- सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया जय भगवान सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया.
- थाना प्रभारी के सामने दो चुनौतियां थी रुपया किसका है और कितना है और किसको मिला है .
थाना प्रभारी ने सभी थानों को सूचना दी कि किसी का बैग तो नहीं गिर गया है.
सूचना फैलाकर स्वयं निकल पड़े रुपयों का पता करने तिगोडा ग्राम पर पहुंचने पर पता चला हप्पू नाम के व्यक्ति को बैग मिला है.
बैग में ₹144000 व 541 ग्राम चांदी थी
- लेकिन बैग में हप्पू ने ₹60000 बताया
- थोड़ी देर के बाद जिसका रुपया था वह थाना पहुंच जाता है
- उसके द्वारा पता चलता है कि बैग में 60000 नहीं बल्कि ₹144000 व 541 ग्राम चांदी थी.
प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह की बहुत ही प्रशंसा हो रही है
- प्रभारी निरीक्षक ने जब सख्ती से हप्पू से पूछताछ की तो वह सब उगल गया.
- 24 घंटे के अंदर प्रभारी निरीक्षक ने सारा रुपया बा जेवर बरामद कर व्यापारी अभिषेक महेश्वरी के सुपुर्द कर दिया
- इससे क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह की बहुत ही प्रशंसा हो रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :