बदायूं : डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

नथनीपुर गांव की आशा अनीता गांव की ही बंटी पत्नी विपिन उम्र 30 वर्ष को दातागंज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गयी

नथनीपुर गांव की आशा अनीता गांव की ही बंटी पत्नी विपिन उम्र 30 वर्ष को दातागंज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गयी जहाँ महिला डॉक्टर ने बंटी के पेट मे ही बच्चे के खत्म होने की बात कही और उसकी डिलीवरी कर दी डिलीवरी के कुछ समय बाद महिला की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगया हैं लेकिन इस अस्पताल का कोई ये नया मामल नही हैं।

ये भी पढ़ें – Shocking! दोस्त के साथ घिनौना काम करने के लिए अपनी पत्नी पर दबाव बना रहा था पति, फिर…

इससे पहले भी इस हॉस्पिटल में कई महिलाओ की मौत हो चुकी हैं जिस कारण इस अस्पताल को सील भी किया गया जा चुका है लेकिन अधिकारियों की महेरबानी के चलते ये मौत का अस्पताल फिर से खोल दिया गया जब इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक दातागंज देवेंद्र सिंह से बात करनी चाही तो वह बाहर मीटिंग में थे जब उनसे अस्पताल खुलने के बारे में पूछा तो उन्होंने जानकारी नही हैं कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया लेकिन इस अस्पताल को खुलबाने की किसने जुम्मेदारी ली हैं क्या आशाएं इसी तरह से गरीव महिलाओं को प्राइवेट अस्पतालों में ले जाकर पैसों और मौत से खेल खिलाती रहेगी क्या स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस और ध्यान देगे या फिर इस तरह के अस्पतालों पर यू ही मेहरबानी बरसाते रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button