बदायूं: बिजली विभाग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लो वोल्टेज को लेकर मचाया हंगामा
बदायूं: बिजली विभाग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लो वोल्टेज को लेकर मचाया हंगामा
बदायूं: ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रिपिंग के साथ-साथ लो वोल्टेज जैसे बिजली समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो वही विभागीय अधिकारी सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर मनमानी करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां बिजली समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही से परेशान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ गांव में जोरदार बिरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।यह ताजा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई का है जहां गांव को विद्युत उप केंद्र रुदायन से विद्युत सप्लाई मिलती है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।बही ग्रामीण राजीव गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा नए कनेक्शन तो खोल दिए गए लेकिन गांव में लगे तीनों ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि नहीं की गई।जिस कारण गांव में लगे ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की बजह से ट्रिपिंग के साथ-साथ लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।
गांव में लो वोल्टेज मिलने से ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पंखा चलाना बहुत दूर की बात है घर एक बल्ब भी जलाना नसीब नहीं हो पा रहा है।वही ओवरलोड होने से गांव में लगे तीनों ट्रांसफार्मरों का आए दिन फुंकना भी आम बात हो गई है।वहीं ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर लापरवाह बिजली विभाग है कि मौनी साधे हुए हैं और ग्रामीण गांव में लगे ट्रांसफार्मर के पास जाकर विरोध प्रदर्शन करके अपनी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।वही ग्रामीणों ने विरोध के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
रिपोर्ट- विकास कश्यप
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :