बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रहा बुरा हाल, अभी तक शुरू नहीं हुआ मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। इस बीच कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

भभुआ विस के बूथ संख्‍या 142 ,अरवल के मतदान केंद्र संख्‍या 212, शेखपुरा के बूथ संख्‍या 64, बरबीघा के बूथ संख्‍या 72 ,सासाराम में मतदान केंद्र संख्‍या 135 ए और बांका के अमरपुर में ईवीएम खराबी की सूचना आ रही है। लखीसराय में मतदान केंद्र संख्या 168 पर और जमुई चकाई के बटिया स्थित डाक बंगला में 147 नंबर बूथ संख्या पर भी ईवीएम में खराबी की सूचना मिल रही है।।कैमूर में ईवीएम को ठीक कर लिया गया है।

वहीं मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही कतारों में खड़े हो गए थे। कोविड-19 के मद्देनजर बूथों पर सोशल डिस्‍टेसिंग का खास ख्‍याल रखा जा रहा है। मतदाताओं के अपनी बारी का इंतजार करने के लिए बूथों के बाहर सफेद चाक से गोले बनाए गए हैं। मतदाता इन्‍हीं गोलों में खड़े हैं। जो लोग मास्‍क पहनकर नहीं आए हैं। उन्‍हें मास्‍क पहनने को कहा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button