क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान एवी बरोट का हुआ निधन
सौराष्ट्र के क्रिकेटर और भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान एवी बरोट (Avi Barot) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। उनकी मृत्यु के समय उनकी उम्र 29 वर्ष थी। बरोट 2019-20 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) विजेता टीम का हिस्सा थे।
करियर में हरियाणा और गुजरात का भी प्रतिनिधित्व किया, का निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि’सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Saurashtra) में हर कोई (के) बहुत ही चौंकाने वाला, असामयिक और बेहद दुखद निधन, उल्लेखनीय और उल्लेखनीय क्रिकेटर अवि बरोट के निधन से दुखी है ‘।
SCA ने कहा कि “वह शाम को गंभीर हृदय गति रुकने के कारण स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गए।” बबरोट (Avi Barot) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 रन, लिस्ट-ए खेलों में 1030 रन और 717 रन बनाए। वह रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र (Saurashtra) टीम का हिस्सा थे जिसने बंगाल को शिखर संघर्ष में हराया था। सौराष्ट्र के लिए, बरोट ने 21 रणजी ट्रॉफी मैच, 17 लिस्ट ए मैच और 11 घरेलू टी 20 मैच खेले।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :