सपा देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ के तौर पर मनाएगी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती-सपा प्रमुख अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को ‘दलित दिवाली’ के रूप में मनाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका ऐलान किया। सपा प्रमख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 14 अप्रैल को सपा यूपी, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है।
अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना:-
अपने ट्वीट में अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान खतरे में है, जिससे मा. बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को नयी रोशनी दी थी। इसीलिए मा. बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ के तौर पर मनाएगी।
आपको बता दें कि भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्रीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा. केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन पर 14 अप्रैल को सभी केंद्रीय दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक आदेश में इस फैसले की जानकारी दी गई। इसके साथ ही फैसले में कहा गया कि 14 अप्रैल को केंद्रीय सरकारी दफ्तरों के साथ ही देशभर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : अपनी राशि के अनुसार यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”बंगाल में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार आने दीजिए हम के. जी. से लेकर पी. जी. तक बालिकाओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे. बीजेपी बंगाल में महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त करेगी. यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉड गठित करके टीएमसी के सभी मजनुओं को जेल में डालेगी.” उन्होंने कहा कि ”राम के बगैर हमारा कोई काम नहीं होता है. ममता दीदी कह रही हैं कि मुझे जय श्रीराम सुनना पसंद नहीं है. लेकिन चुनाव ने दीदी को चंडी का पाठ करने को मजबूर कर दिया है. आप देखना दो मई को ममता दीदी भी जय श्रीराम बोलेंगी.”
ये भी पढ़ें : यूरिक एसिड कंट्रोल करेंगे यह फ्रूट्स, जोड़ों के दर्द में भी मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें : जानें मां-बाप की कौन सी छोटी गलतियां बच्चों पर डालती हैं बुरा असर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :