इस बार आईपीएल में विवो की जगह बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी कर सकती हैं स्पॉन्सरशिप

Baba Ramdev :- आईपीएल के मुख्य प्रायोजक चीन की कंपनी वीवो के हटने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि स्पॉन्सरशिप के दौड़ में शामिल हो गई हैं।

  • पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं।
  • कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टि भी हो गई है।

Baba Ramdev :- योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं।

  • आईपीएल के मुख्य प्रायोजक चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो के हटने के बाद यह फैसला लिया गया है।
  • पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि हम आईपीएल को इस साल प्रायोजित करने की सोच रहे हैं.
  • ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके।

वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे।

  • अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकती है।
  • अब बाबा रामदेव के नेतृत्व में पतंजलिआयुर्वेद भी इसी कड़ी में सामने आया है।
  • आप को बता दें कि जून की शुरुआत में बाबा रामदेव कोरोना वायरस की दवा.
  • कोरोनिल बनाकर काफी विवादों में आए थे।
  • आयुष मंत्रालय ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी थी।
  • उनका कहना था कि कोरोनिल इम्यूनिटी बूस्टर है, कोविड- 19 की दवा नहीं।

Related Articles

Back to top button