‘बाबा का ढाबा’ वाले बाबा ने वीडियो बनाने वाले गौरव वासन पर लगाया घपले का आरोप, शिकायत दर्ज
बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर पैसों के गबन का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। मालवीय नगर स्थित ‘बाबा का ढाबा’ की कहानी में एक नया अध्याय जुड़ गया है। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर पैसों के गबन का आरोप लगाया है। और इसके लिए उन्होंने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद यह विषय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें गौरव वासन वही सख्स है जिसने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबा का ढाबा का वीडियो बनाया था। जिसके बाद वह वीडियो इतना पापुलर हुआ कि बाबा का ढाबा सीधे चर्चा में आ गया और लोग उसकी मदद को आगे आने लगे।
कांता प्रसाद में लगाया आरोप
बाबा यानी कांता प्रसाद ने अपनी शिकायत में वासन पर आरोप लगाया है कि उसने उनका वीडियो बनाकर दान में आए पैसों का घपला किया है। पैसों के लिए गौरव ने खुद का और परिवार वालों के बैंक खाते का उपयोग किया है। वहीं दूसरी तरफ गौरव वासन ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए सिरे से खारिज किया है।
आरोपों पर गौरव ने कहा
आरोपों पर गौरव का कहना है कि, ‘7 अक्टूबर को जब मैंने वीडियो बनाया था, तब मैंने बाबा से उनका एकाउंट डिटेल्स भी मांगा था। जब उन्होंने नहीं दिया तब मैंने अपना एकाउंट नंबर दिया था। उसके बाद उसमें जितने भी पैसे आए मैंने चेक काटकर दे दिया है। गौरव ने यह भी कहा कि 8 तारीख को बाबा ने एकाउंट नंबर दिया है, जिस मैंने वीडियो में अपडेट कर दिया है।
फेसबुक पर शेयर किए ट्रांजैक्सन
गौरव ने आगे बताते हुए कहा कि, ‘8 तारीख की शाम को ही मैंने एक और वीडियो बनाया था। जिसमें मैंने लोगों से आग्रह किया था कि बाबा के एकाउंट में काफी पैसा आ गया है, अब दान न दें। अब किसी और कि मदद में हाथ बढ़ाएं। गौरव ने यह भी आरोप लगाया कि, ‘मैं दूसरे ब्लॉगरों की ज्वेलसी का शिकार हो रहा हूँ। इसके अतिरिक्त गौरव ने अपने फेसबुक पेज पर ICICI बैंक की जानकारी भी शेयर की है। जिसमें 1800 ट्रांजैक्सन की बात कही गई है। दान के रूप में गौरव के पास 100, 200 से लेकर 3000 रुपए तक आए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :