B.Ed Entrance Exams: 9 अगस्त होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, इस दिन आएगा रिजल्ट

लखनऊ. बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख का एलान हो गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 29 जुलाई को होने वाली थी। लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा की तारीख में बदलाव करना पड़ा।

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम पांच सितंबर को घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग 21 सितंबर को होगी। काउंसिलिंग 18 अक्टूबर तक होगी। 19 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक बीएड की खाली सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन किए जाएंगे। 26 अक्टूबर से ही बीएड का नया शैक्षिक सत्र भी शुरू होगा।

आपको बता दें, इससे पहले बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2020 को निर्धारित की गई थी। जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अब तक तीन बार स्थगित किया जा चुका है। 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करके इसे 22 अप्रैल को आयोजित किया गया था लेकिन, बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इसे दोबारा से स्थगित कर दिया गया।

यूपी सरकार द्वारा राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की फिर से अनुमति दी गई और तिथि तय कर इसे 29 जुलाई, 2020 को निर्धारित किया गया। इसे पुन: वापस लेते हुए 29 जुलाई की परीक्षा को भी स्थगित कर नई तिथि तय कर दी गई है। अब इसे 9 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button