आजमगढ़ : कई चौकी प्रभारियों के भी कार्य क्षेत्र किये गए परिवर्तित
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पांच इंस्पेक्टर समेत 18 दारोगाओं का स्थानांतरण किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पांच इंस्पेक्टर समेत 18 दारोगाओं का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरण में कई चौकी प्रभारी भी इधर से उधर किये गए। पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर वेंकटेस तिवारी को मुबारकपुर थाना का अपराध निरीक्षक बनाया है।
पुलिस लांइस से इंस्पेक्टर सुशील कुमार यादव को एएचटी का प्रभारी बनाया है । पुलिस लाइंस से इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच में तैनात किया है । बरदह थाना के अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को भी क्राइम ब्रांच में तैनात किया। पुलिस लाइंस से इंस्पेक्टर अनुराग कुमार को बरदह थाना का अपराध निरीक्षक बनाया है । गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी शंकर यादव को थाना अतरौलिया, अतरौलिया थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को गोसाई की बाजार का चौकी प्रभारी बनाया है ।
अतरौलिया थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को जीयनपुर, पुलिस लाइंस से सब इंस्पेक्टर अयोध्या तिवारी को अतरौलिया का वरिष्ठ उपनिरीक्षक, निशात जमा खां का पूर्व में अहरौला स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें कंधरापुर, व पुलिस लाइंस से सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार को थाना रौनापार, अमरनाथ यादव को थाना अहरौला, पवन कुमार सिंह को थाना पवई, बृजेश कुमार को थाना कप्तानगंज, राकेश चंद्र त्रिपाठी को थाना बिलरियागंज, तरवां थाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार पांडेय को थाना पवई, कंधरापुर थाना से सब इंस्पेक्टर कैलाश सिंह यादव को थाना व पुलिस लाइंस से सब इंस्पेक्टर अरूण सिंह को थाना अहरौला पर तैनात किया है ।
Report- Aman gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :