आजमगढ़: वृक्ष लगाकर उसकी रक्षा करेंगे- एसपी सुधीर कुमार सिंह

जिससे मेरी सांसे चलती है, ऑक्सीजन के आधार पर मेरी जिंदगी चलती है,आज हम यह संकल्प लें कि हम ऑक्सीजन दायिनी को कभी नहीं नष्ट करेंगे।

जिससे मेरी सांसे चलती है, ऑक्सीजन के आधार पर मेरी जिंदगी चलती है,आज हम यह संकल्प लें कि हम ऑक्सीजन दायिनी को कभी नहीं नष्ट करेंगे हां हम उसकी संख्या में प्रतिदिन वृक्ष लगाकर बढ़ोतरी करेंगे, उक्त बातें जिले के बड़े कप्तान सुधीर कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन में वृक्षारोपण के दौरान कही, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को आज अपने थाना परिसर में वृक्ष लगाने को कहा, पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध होता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज मैं संकल्प के साथ कहना चाहता हूं कि लगभग 4000 वृक्ष पूरे जनपद में हम पुलिस कर्मियों के द्वारा लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष लगाना इतना ही जरूरी है। साथ ही उसकी सुरक्षा करना भी महत्वपूर्ण है।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button