आजमगढ़ : अम्बेडकर प्रतिमा न लगने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के सदर तहसील अन्तर्गत जयरामपुर ग्राम सभा में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा न लगने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर तहसील पर जमकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
आजमगढ़ जिले के सदर तहसील अन्तर्गत जयरामपुर ग्राम सभा में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा न लगने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर तहसील पर जमकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर….
आजमगढ़ जिले के सदर तहसील अन्तर्गत जयरामपुर के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को अखिल भारतीय अंबेडकर विचार मंच जन कल्याण समिति के बैनर तले सदर तहसील पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन कर एसडीएम सदर गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव लाल बहादुर त्यागी ने मीडिया को बताया कि 8 साल से ग्रामीण अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए अधिकारियों के यहां फरियाद लगा रहे हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे आक्रोशित होकर मंगलवार को ग्रामीण धरना प्रदर्शन को मजबूर हुए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो इससे भी वृहद आंदोलन करने को हम लोग बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :