आजमगढ़ : ग्रामीणों ने की जल निकासी व सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग

कंधरापुर खैरूद्दीन पुर के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से मिलकर बरसात का पानी की निकासी व अवैध सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाने के लेकर एक ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़ राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रदेश युवा अध्यक्ष नुरुल हुदा के नेतृत्व में कंधरापुर खैरूद्दीन पुर के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से मिलकर बरसात का पानी की निकासी व अवैध सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाने के लेकर एक ज्ञापन सौंपा इस मौके पर पत्रकारों से हुई बातचीत में नुरुल हुदा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश व माननीय सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है बरसात के पानी से कंधरापुर व खैरूद्दीन पुर में जल जमाव से किसी समय दुर्घटना घट सकती है|

लोगों का पैदल भी आना जाना दुर्लभ हो गया है |कुछ कच्चा मकान गिरने की भी संभावना बढ़ गई है ,ऐसे में हम सभी जिला प्रशासन से मांग किया कि अभिलंब पानी निकासी की व्यवस्था की जाए एवं पोखरी का समय सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए जनार्दन कुमार ने कहा कि खैरूद्दीन पुर में बरसात के पानी से जनता आए दिन जीत रही है |

छात्रों का पठन-पाठन में भी दुश्वारियां हो रही है |अनिल कुमार महा प्रधान चोलापुर ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य कंधरापुर प्रधान रामचंद्र उर्फ रामा ने कहा कि हमारे ग्राम सभा में जब भी तेज बारिश होती है ,तो जल जमाव हो जाता है |पानी की निकासी ना होने कारण हमेशा जलमग्न रहता है, जिससे ग्राम वासियों को सदैव दिक्कत का सामना करना पड़ता है

पूर्व में भी पुलिया की मांग की गई पर आज तक मांग पूरी नहीं हुई ग्राम सभा की जो पोखरी की जमीन को पाट दिया गया है और सरकारी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा है |उन्होंने मांग किया कि पानी निकासी का अविलंब व्यवस्था किया जाए इस मौके पर बिंदेश्वरी अशोक सद्दाम सर्वजीत दिलशाद मोहम्मद लाडले बेचू रामा मोहम्मद मुस्लिम सतीराम मौर्या मुराली उपाध्याय बेचू अनिल कुमार मोअजम आदि लोग उपस्थित रहे|

 

रिपोर्ट – अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button