आजमगढ़: रिकाउंटिंग को लेकर हुआ बवाल, पुलिस पब्लिक में झड़प
आजमगढ़ में रिकाउंटिंग को लेकर आज दिन में बवाल हो गया। इस दौरान पुलिस और पब्लिक आमने-सामने आ गई।
आजमगढ़ में रिकाउंटिंग को लेकर आज दिन में बवाल हो गया। इस दौरान पुलिस और पब्लिक आमने-सामने आ गई। जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने लाठियां भांजी। बवाल बढ़ता देख हवाई फायरिंग भी की गई। आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग करीब 2 घंटे जाम रहा फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति अब कंट्रोल में है।
प्रत्याशी कन्हैया कुमार समेत कई महिलाओं पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। आजमगढ़ के जहानागंज ब्लॉक के धरवारा जिला पंचायत ओबीसी सीट पर 1 दिन पूर्व ही काउंटिंग के बाद नंदलाल चौहान को 1190 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया था।
हालांकि इस दौरान दूसरे नंबर पर रहे कन्हैया कुमार राव ने अपने एजेंटों की गणना में खुद को 190 वोटों से जीतने का दावा करते हुए आपत्ति जताई और रिकाउंटिंग की मांग की। कल चुनाव अधिकारियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को वापस कर दिया। आज एक बार फिर कन्हैया कुमार और उनके कुछ समर्थक जहानागंज ब्लॉक पहुंचकर रिकाउंटिंग की मांग करने लगे। जिसके बाद संबंधित अधिकारी ने सीओ और एसडीएम को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस बल के साथ अधिकारीगण पहुंचे और प्रत्याशी व उनके समर्थकों को वहां से भगा दिया।
तनाव बढ़ता देख पुलिस ने परदेसी मोड़ के पास से कार सवार कन्हैया कुमार राव को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद हंगामा मच गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गोधौरा के पास ब्लॉक मोड़ पर बवाल करने लगे तथा चक्का जाम कर दिया। जब पुलिस बल उनको भगाने को पहुंचा तो पथराव शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजी और हवाई फायरिंग की बात सामने आई है। घटना को लेकर आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्टर:- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :