आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा,कारतूस चोरी के सामान सहित दो लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने तत्काल घटना का अनावरण हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर को निर्देशित किया।

आजमगढ़ थाना गंभीरपुर में एक पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा मेरी मोटरसाइकिल प्रिंटर को चुरा ले गए। इस सूचना पर थाना गंभीरपुर में मुकदमा लिक विवेचना की जा रही थी। तभी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने तत्काल घटना का अनावरण हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर को निर्देशित किया।

तभी वहां की चेकिंग कर रही पुलिस को मुखबिर की खास सूचना मिली की दो व्यक्ति लूट की योजना बनाकर लूट की तैयारी कर रहे हैं। उनके पास असलहा और लूट करने के संसाधन भी हैं। लूट करने की योजना बना कर किसी अकेले व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास गंभीरपुर थाना पुलिस और चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों को लेकर चेकिंग कर रहे थे |

तभी पुलिस ने दोनों को टोका तभी एक आदमी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने बदमाशों को बिना मौका दिए दोनों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत मैं लिया उनके पास से एक तमंचा जिंदा कारतूस मोटरसाइकिल प्रिंटर बरामद हुआ। दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व एक दुकान का ताला तोड़कर लूट की थी। गंभीरपुर पुलिस ने घटना का खुलासा किया।

 

रिपोर्टर – अमन गुप्ता

 

Related Articles

Back to top button