आजमगढ़: यातायात माह नवंबर का हुआ समापन, विभिन्न स्कूल के बच्चे प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने एवं यातायात नियमों के पालन के शपथ के साथ यातायात माह का समापन पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने एवं यातायात नियमों के पालन के शपथ के साथ यातायात माह का समापन पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

इस दौरान संपूर्ण नवंबर माह में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में यातायात नियमों के पालन पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें चयनित छात्रों ने पुलिस लाइन में आयोजित फाइनल प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार ने बच्चों को यातायात नियमों के इतिहास तथा वर्तमान में यातायात नियमों का पालन एवं उससे होने वाले लाभ से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक यातायात प्रभारी कौशल पाठक ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ सीओ सिटी राजेश तिवारी सहित स्कूली छात्र व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Report- Aman Gupta

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button