आजमगढ़ : तेज हवा संग मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, मां घायल, कई इलाके जलमग्न
आजमगढ़ में तेज हवाओं के साथ दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं कच्चे मकान और झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
आजमगढ़ में तेज हवा के साथ दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश से रिहायशी कच्चा मकान गिर गया। मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि मां अचेत हो गई। किसानों के लिए भी अत्यधिक बारिश समस्या बन गई है। कई जगह धान के खेत डूब गए हैं। आलू की खेती पिछड़ गई।
आजमगढ़ में तेज हवाओं के साथ दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं कच्चे मकान और झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कच्चे मकानो के गिरने से मलबे के नीचे दबकर मरने वालों और घायलों की तादात रोज बढ़ रही है।
ताजा मामला मेहनगर क्षेत्र का है जहां मकान गिरने से पिता-पुत्र की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। मवेशियों से लेकर मानव सभी खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं। बारिश में मेंहनगर में गोपालपुर में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हुई थी और दो घायल हुए थे। वहीं जमकी गांव में गुरुवार को तीन मवेशियों की मौत और बच्चे सहित तीन महिलाएं घायल हुई थी।
आज शनिवार सुबह भोर में मेंहनगर थाना क्षेत्र के भिटकासों गांव में कच्चे मकान के नीचे गरीबी में जीवन यापन कर रहे परिवार के लिए मनहूस काला दिन साबित हुआ। परिवार के मुखिया जयप्रकाश पाण्डेय उम्र 60 वर्ष और छोटे पुत्र विकास उम्र 22 वर्ष अचानक दीवार गिरने से घायल हो गए। ग्रामीण शोरगुल सुनकर घटना स्थल की तरफ भागे।
मलबे को हटाकर बुरी तरह से घायल पिता-पुत्र को बाहर निकाला, आनन फानन में मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :