आजमगढ़ : थानाध्यक्ष पर लगा विवादित जमीन पर निर्माण कराने का आरोप

आजमगढ़ जिले में पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर थानाध्यक्ष पर विवादित जमीन पर जबरदस्ती निर्माण करवाने का आरोप लगाया है।

आजमगढ़ जिले में पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर थानाध्यक्ष पर विवादित जमीन पर जबरदस्ती निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद थानाध्यक्ष वहां निर्माण करवा रही हैं।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…

मामला आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव का है। जहां के रहने वाले रामबक्श ने आरोप लगाया है कि आबादी की भूमि पर उनकी पुरानी घरोही है। इस संबंध में न्यायालय में मामला भी विचाराधीन है। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद थाना अध्यक्ष गंभीरपुर उसकी सहन आबादी भूमि पर जबरदस्ती निर्माण करवा रही हैं। पीड़ित का कहना है कि जब तक न्यायालय का कोई फैसला नहीं आ जाता है, तब तक वहां हो रहे निर्माण को रोका जाए। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

Report- Aman Gupta

 

Related Articles

Back to top button